बिहार में दुर्घटनाग्रस्त हुई मालगाड़ी, लखीसराय-किऊल रेलखंड पर आवागमन प्रभावित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लखीसराय में पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिविजन अंतर्गत किऊल जंक्शन पर एक मालगाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई. मालगाड़ी के तीन डब्बे ट्रैक से नीच उतर गए. गनीमत है कि यह दुर्घटना सोमवार की रात एक बजे हुई, हालांकि कि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
जानाकरी के अनुसार मालगाड़ी में सीमेंट लोड था. किऊल में माल खाली कराने के लिए यार्ड में गाड़ी को ले जाया जा रहा था.




हादसे के बाद लखीसराय-किऊल रेलखंड के डाउन लाइन पर आवागमन प्रभावित हो गया. एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि यह घटना तकरीबन देर रात एक बजे हुई. मालगाड़ी के तीन डिबबे का पहिया क्षतिग्रस्त होने के चलते घटना घटी है.




फिलहाल दानापुर डिविजन से घटनास्थल पर अधिकारी अधिकारी पहुंचे हैं. मरम्मती का कार्य जारी है. पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिविजन से डीआरएम सहित टेक्नीशियन दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं. रेलवे अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी डाउन लाइन पर आ रही थी. ट्रेन के बीच से ही तीन बोगी ट्रैक से नीचे हो गया.




हालांकि बड़ी दुर्घटना टल गई. अगर दिन होता तो जान-माल की क्षति हो सकती थी. सीमेंट अनलोड के लिए यहां पर बड़ी संख्यां में मजदूर रहते हैं. दुर्घटना रेल ट्रैक प्वाइंट पर हुई है.

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें