जल पथ विभाग के लापरवाही से कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है सिंघिया हसनपुर मे

ias coaching , upsc coaching

जल पथ विभाग के लापरवाही से कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है सिंघिया हसनपुर मे

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत करेह नदी के पश्चमी तटबंध मे कोल्हुआघाट से लेकर हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के जगरनाथपुर फुलहारा मे तटबंध की स्थिति इतनी जर्जर हो गयी है जिससे कभी भी बाइक या चार चक्का वाहन दुर्घटना का शिकार हो सकता है। फिर भी जलपथ विभाग इसे मरमति नहीं करवा रहे है। कई लोगो ने जलपथ विभाग के अधिकारी से इसे मरामति करवाने की मांग किया है। बताते चले की उक्त तटबंध मे बहुत काफ़ी गढे हो गया है जबकि इस मार्ग पर हसनपुर जाने वाले कई लोग बाइक और चार चक्का वाहन से जाते रहते है। खास कर रात को आने जाने वाले चालक को दुर्घटना का भय बहुत अधिक बना रहता है

top 20 laminate brands in india

Leave a Comment

top 20 laminate brands in india
error: Content is protected !!