बिहार के निवासी बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ! आवास प्रमाण पत्र के लिए किया आवेदन, एफआईआर दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर अंचल कार्यालय को 29 जुलाई 2025 को यह आवेदन प्राप्त हुआ था। जो बिहार सरकार के ऑनलाइन सेवा RTPS के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डोनाल्ड जॉन ट्रंप नामक व्यक्ति के द्वारा किया गया था। जिसके अनुसार डोनाल्ड जॉन ट्रंप के नाम से आवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया है। जिसका आवेदन क्रम संख्या BRCCO/2025/17989735 है। इसमें आवेदक डोनाल्ड ट्रंप का स्थायी पता ग्राम – हसनपुर, वार्ड संख्या -13, पोस्ट बाकरपुर, थाना – मोहिउद्दीननगर, प्रखंड – मोहिउद्दीननगर, अनुमंडल – पटोरी, जिला – समस्तीपुर दर्ज है।

वहीं इस आवेदन में निवास प्रमाण पत्र बनवाने का कारण मतदाता पहचान पत्र बनवाना बताया गया है। इसमें ट्रंप के माता और पिता का नाम उनके वास्तविक माता-पिता से मिलता जुलता भरा गया है। जबकि ट्रंप के नाम से एक ईमेल आईडी भी बनाई गई है और जो आवेदन में दर्ज की गई है।

आवेदन रद्द कर आवेदक पर एफआईआर दर्ज :

वहीं मंगलवार को मीडिया में यह खबर वायरल होने के बाद मोहिउद्दीननगर के अंचल अधिकारी ने 4 अगस्त को आवेदन को खारिज कर आवेदक पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। इस मामले में सीओ ने कहा कि किसी व्यक्ति ने प्रशासनिक व्यवस्था का मज़ाक उड़ाने और बिहार को बदनाम करने के लिए जानबूझ कर ऐसा कुत्सित प्रयास किया है। आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेज के साथ भी छेड़छाड़ की गई है। यह आईटी एक्ट का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि स्थानीय साइबर थाने में शिकायत की जा रही है। इस मामले में पुलिस जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

वहीं इस मामले में एडीएम बृजेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसमें राजस्व अधिकारी के द्वारा आवेदक का आवेदन निरस्त कर दिया गया है और आरोपी वयक्ति को चिन्हित कर उसके विरुद्ध समस्तीपुर साइबर थाना में मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है तथा इस मामले में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें