बिथान के पूर्व प्रखंड प्रमुख सह राजद नेत्री विभा देवी ने सिंघिया में जनता दर्शन कार्यक्रम शुरू की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिथान के पूर्व प्रखंड प्रमुख सह राजद नेत्री विभा देवी ने सिंघिया में जनता दर्शन कार्यक्रम शुरू की

बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख सह राजद के वरिष्ठ नेत्री विभा देवी ने आज हसनपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत सिंघिया प्रखंड स्थित सालेपुर पंचायत के अगरौल बलहा मूसेपुर सालेपुर विष्णुपुर डीहा पंचायत स्थित विष्णुपुर डीहा करही सोनसा दौरकाही कुंडल 2पंचायत के निमी नवटोलिया बसुआ भीरार अरराही लगमा जहांगीरपुर गांव में राजद के संभावित प्रत्याशी विभा देवी ने बुधवार को जन संपर्क अभियान की शुरुआत की विभा देवी ने जनताओं से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने जनताओं को वर्तमान सरकार की खामियों को बताया वही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की आग्रह किया।बताते चले कि उनके जनता दर्शन कार्यक्रम में काफी संख्या में समर्थक लोग शामिल थे ।स्थानीय लोगों का भी कहना था कि यदि राजद से विभा देवी को टिकट मिलता है तो उन्हें जिताने का काम करूंगा। वहीं विभा देवी भी लोगो के द्वारा सरकार को बदलने की बातें कहे जाने पर उक्त लोगों का आभार व्यक्त की है

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें