राजस्व कर्मियों को फटकारने के बाद अधिकारी को विजय सिन्हा ने किया सस्पेंड, बोले- नहीं किया जायेगा बर्दाश्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के डिप्टी सीएम और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने खान निरीक्षक के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. राजस्व कर्मियों को निशाने पर लेने के बाद अब उनके निशाने पर खान निरीक्षक आ गए हैं. ऐसे में उन्होंने दरभंगा के खान निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है. दरभंगा के खान निरीक्षक पर विभाग से जुड़े काम में गंभीर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया है.

इस तरह से देखा जा सकता है कि अवैध खनन को लेकर भी डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सख्त रवैया अपना रहे हैं. खान निरीक्षक को सस्पेंड करने के साथ-साथ उन्होंने दरभंगा के डीएम और पुलिस अधीक्षक को बड़ा आदेश भी दिया. डिप्टी सीएम ने कहा, अवैध खनन में जो कोई भी संलिप्त होंगे, वैसे आरोपियों पर जल्द कार्रवाई करें. यह भी कंफर्म किया कि किसी भी लेवल पर मिलीभगत या संरक्षण की प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

अवैध खनन के खिलाफ इस एक्शन का उद्देश्य यह बताया गया है कि जो वास्तविक अपराधी हैं उन्हें कठोर से कठोर दंड मिले. इसके साथ ही बिना किसी मतलब के निर्दोष व्यक्ति को प्रताड़ित नहीं किया जाए. जानकारी के मुताबिक, 16 जनवरी को खनन लाइसेंस को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा.

विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

जागरूकता शिविर के जरिये आम नागरिकों, व्यवसायियों और संबंधित हितधारकों को वैध खनन, परिवहन एवं भंडारण से जुड़े नियमों की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ किसी तरह की गड़बड़ी मिलने पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लोगों से शिकायत करने की अपील की है. खान एवं भू-तत्व विभाग की तरफ से जारी हेल्पलाइन नंबर 0612-2215360, 94722 38821, 94731 91437 और 9031035247 पर शिकायत करने की अपील की गई है.

मालूम हो, विजय सिन्हा जमीन से जुड़े मामलों के निपटारे को लेकर लगातार जनसुनवाई कर रहे हैं. 5 जनवरी को भागलपुर जिले में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे और लोगों की जमीन से जुड़ी समस्याएं सुनेंगे. इससे पहले भी वे कई जिलों में इस कार्यक्रम को लेकर लोगों की शिकायतें सुन चुके हैं और राजस्व कर्मियों को रडार पर भी ले चुके हैं.

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें