असलम रंगरेज मांडलगढ़ की रिपोर्ट। 16/08/2025 उपनगर पुर भीलवाड़ा
उपनगर पुर के मुस्तफा नगर मोहल्ले में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण SIR प्रक्रिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया नगर कमेटी द्वारा लगाए हेल्प डेस्क कैंप में कई व्यक्तियों को उनके वोटर लिस्ट के आधार पर कागजात में सुधार व नया जरूरी दस्तावेज बनवाने हेतु सलाह दी गई एवं 2002 की वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई गई ।
नगर कमेटी अध्यक्ष आबिद हुसैन शेख ने बताया कि जल्द ही उपनगर पुर के अन्य मोहल्लों में भी SIR प्रक्रिया को लेकर शिविर लगाया जाएगा और लोगों को जागरूक किया जाएगा ।
शिविर में जिला महासचिव सलीम मंसूरी, नगर कमेटी अध्यक्ष आबिद हुसैन शेख ,साहिल मेवाती, अबरार डायर, जफर बिसायती, हकीम सोरगर, साबिर मेवाती ,साजिद अली आदि मौजूद रहे ।
*जफर बिसायती : सचिव*
*सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया नगर कमेटी पुर भीलवाड़ा*
