सिंघिया में अवकाश प्राप्त ग्रामीण चौकीदार के निधन से शोक की लहर
समस्तीपुर (बिहार): समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत के गांव जहांगीरपुर निवासी और अवकाश प्राप्त ग्रामीण चौकीदार बलराम पासवान के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलराम पासवान 24 जुलाई को किसी आवश्यक कार्य से दुधपूरा बाजार गए थे, जहां उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तुरंत इलाज के लिए बेगूसराय ले गए, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया। पटना में इलाज के दौरान मंगलवार को उनका निधन हो गया।
बलराम पासवान अपने सेवाकाल के दौरान अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। उनके निधन की खबर से पूरे पंचायत में शोक व्याप्त है। ग्रामवासियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
