ये क्या! हाफ पैंट- गंजी पहनकर ही नॉमिनेशन करने पहुंच गया, जानिए कौन है यह शख्स

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गया जिले के बेलागंज विधानसभा सीट में अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां से निर्दलीय प्रत्याशी राहुल रंजन कुमार ने हाफ पैंट और गंजी पहनकर नामांकन दाखिल किया. उनके इस अंदाज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. राहुल रंजन की गंजी पर उन्होंने भ्रष्टाचार, हत्यारा, बालू माफिया, शराब माफिया जैसे शब्द लिखे थे और नीचे लिखा था- “बेलागंज आजादी का प्रणाम, बेला सलाम.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by P News (@official_pnews)

जनता को बताया असली ताकत

राहुल रंजन ने कहा कि उन्होंने किसी राजनीतिक दल से नहीं, बल्कि जनता के टिकट पर नामांकन किया है. उनका कहना है कि वे बेला रणधीर हैं, लेकिन उन लोगों की तरह नहीं जो बड़ी गाड़ियों और बॉडीगार्ड के साथ चलते हैं. उन्होंने कहा कि उनके साथ बेला की जनता है और वही उनकी असली ताकत है.

राहुल रंजन ने बेलागंज के हालात पर बोलते हुए कहा कि यहां हत्या, बालू और शराब माफिया जैसी समस्याएं बहुत गहरी हैं. इस बार वे चुनाव में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को मुख्य मुद्दा बनाकर मैदान में उतरे हैं. राहुल रंजन ने कहा कि सड़क बनाना विधायक का नहीं, बल्कि इंजीनियर और मुखिया का काम है. विधायक का काम जनता को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार देना है.

गंजी और हाफ पैंट पहनकर नामांकन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बेलागंज की सच्ची तस्वीर है. यहां के किसान गरीबी में जी रहे हैं, खेतों में सिंचाई की व्यवस्था नहीं है और उनके पास पहनने तक के लिए कपड़े नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वे इस बदहाली को बदलना चाहते हैं और बेलागंज को विकास की राह पर ले जाना उनका लक्ष्य है.

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें