समस्तीपुर में जनरल स्टोर संचालक की हत्या:दुकान बंद करते समय पीछे रहे से मारी गोली, पीठ और गले के पास लगी बुलेट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के अहिलवार पंचायत अंतर्गत सीही गांव में बुधवार देर रात अपराधियों ने एक जनरल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार (30 वर्ष), निवासी पिरोना वार्ड संख्या-3 के रूप में हुई है।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुरेंद्र रात करीब 10:30 बजे अपनी दुकान बंद कर रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और पीछे से उस पर फायरिंग कर दी। दो गोलियां लगीं—एक पीठ/पेट में और दूसरी गले के पास। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े, लेकिन अपराधी तब तक बाइक से फरार हो चुके थे। घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। लोगों ने शव उठाने से रोक दिया और जमकर हंगामा किया।

 

सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। रोसड़ा के डीएसपी संजय सिन्हा ने बताया कि दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हसनपुर थाने की पुलिस को तुरंत कार्रवाई के लिए भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment