देवघर से लौटते वक्त जमुई में काल बना ट्रक, भीषण सड़क हादसे में महिला के कटे दोनों पैर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-333ए पर सोमवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. धधौर गांव की 50 वर्षीय रीता देवी देवघर से पूजा कर लौट रही थीं. बलुआडीह मोड़ पर बस से उतरने के बाद जैसे ही उन्होंने सड़क पार करना चाहा, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया

हादसा इतना भयावह था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई. ट्रक चालक वाहन वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल रीता देवी को परिजन तत्काल जमुई के एक निजी क्लिनिक ले गए. चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि उनके दोनों पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. मजबूरी में डॉक्टरों को दोनों पैर काटने पड़े.

घटना की खबर फैलते ही धधौर गांव और आसपास के लोग आक्रोशित हो उठे. ग्रामीणों ने सिकंदरा–जमुई मुख्य मार्ग को धधौर गांव के पास करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया. लोग प्रशासन से फरार ट्रक चालक की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग कर रहे थे.

सूचना पर पहुंची सिकंदरा पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिया और जाम समाप्त कराया. ग्रामीणों ने दुर्घटना में शामिल ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है.

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है. पूजा से लौट रही महिला के साथ हुई इस दुर्घटना ने सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव के लोग अब भी गुस्से और सदमे में हैं.

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

SSP NAINITAL ने थाना बेतालघाट में “जन-संवाद” के माध्यम से सुनी फरियादियों की गुहार. पीड़ितों के लिए उम्मीद की किरण बने SSP NAINITAL, जन संवाद कार्यक्रम ने पुलिस और जनता के बीच मिटाई दूरियां. आगंतुकों ने खुल कर बताई अपनी समस्याएं, SSP NAINITAL ने मौके पर निकाला समाधान.

SSP NAINITAL ने थाना बेतालघाट में “जन-संवाद” के माध्यम से सुनी फरियादियों की गुहार. पीड़ितों के लिए उम्मीद की किरण बने SSP NAINITAL, जन संवाद कार्यक्रम ने पुलिस और जनता के बीच मिटाई दूरियां. आगंतुकों ने खुल कर बताई अपनी समस्याएं, SSP NAINITAL ने मौके पर निकाला समाधान.