प्रेमी के चक्कर में पत्नी ने पति की हत्या करवा दी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रेमी के चक्कर में पत्नी ने पति की हत्या करवा दी

सुलतानपुर : प्रेमी के साथ अवैध संबंध में बाधक बने युवक की उसकी पत्नी ने प्रेमी से हत्या करवा दी। चांदा के कयामुद्दीनपुर (किंदीपुर) में 38 वर्षीय दलित महेश पुत्र गंगादीन की गला रेतकर हत्या मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

महेश की पत्नी पूजा और उसके प्रेमी बड़ागांव के जयप्रकाश यादव को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस शाम तक इस मामले का राजफाश करने की तैयारी में है। पता चला है कि अवैध संबंध में बाधक पति की हत्या पत्नी ने प्रेमी के माध्यम से बुधवार की रात करा दी थी। इसके बाद उसके शव को बाग में फेंक दिया था। गुरुवार की सुबह उसका गांव के निकट बाग में मिला था।

पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद कॉल डिटेल के आधार पर पहले प्रेमी को हिरासत में लिया और फिर अंतिम यात्रा के लिए मृतक के शव के निकलते ही आरोपित महेश की पत्नी को भी हिरासत में ले लिया। महेश की पत्नी पूजा ने गुरुवार सुबह से ही रो-रोकर सभी को गुमराह कर रखा था, लेकिन जैसे ही उसे महिला पुलिस ने पकड़ा ग्रामीण भी दंग रह गए। चंद घंटों में ही पूरी कहानी सामने आ गई। गुरुवार तड़के 5:30 बजे चांदा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत किंदीपुर बाजार में युवक की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। घर से 300 मीटर दूर बाग में गला रेता शव मिला।

महेश के परिवार के लोग उसका शव देखते ही रोने-पीटने लगे। सूचना पर एएसपी अखंड प्रताप सिंह, सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम व चांदा कोतवाली समेत चार थानो की टीमें पहुंची। शुरुआती जांच में पत्नी के अवैध संबंध की बात सामने आई है। मृतक की पुत्रियों प्रिया (16) व सुंदरी (8 वर्ष) और पुत्र चार वर्ष के समर के सिर से पिता का साया उठ गया।

मृतक महेश चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसका परिवार छप्पर नुमा दो कमरों में रहता था। वो लुधियाना में मजदूरी करता था। 2025 की शुरुआत में वो घर आया तो वापस नहीं लौटा। यहां वो गांव व आसपास में मजदूरी करने लगा।

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें