आदित्य विजन से खरीदारी पर जीतिए 18 करोड़ रुपये तक का बंपर इनाम
सिर्फ 14 दिन शेष, रोसड़ा के ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका
समस्तीपुर (बिहार)
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत रोसड़ा बाजार में स्थित आदित्य विजन अपने ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त और ऐतिहासिक ऑफर लेकर आया है। आदित्य विजन से किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट की खरीदारी करने पर ग्राहकों को मिल रहा है 18 करोड़ रुपये तक का बंपर इनाम जीतने का मौका।
खास बात यह है कि इस मेगा ऑफर की अवधि अब सिर्फ 14 दिन ही शेष है, ऐसे में ग्राहक बड़ी संख्या में आदित्य विजन की ओर रुख कर रहे हैं।
इनामों की शानदार सूची
🎁 प्रथम पुरस्कार
➡️ 175 कारें
🎁 द्वितीय पुरस्कार
➡️ 1251 बाइक
🎁 मेगा प्राइज
➡️ 3 लग्जरी घर
📍 पटना
📍 रांची
📍 लखनऊ
रोसड़ा के ग्राहकों के लिए नजदीकी ब्रांच
रोसड़ा अनुमंडल एवं आसपास के क्षेत्रों के ग्राहकों के लिए आदित्य विजन की निकटतम शाखा रोसड़ा–भिड़हा रोड पर स्थित है।
📍 डॉ. अमरनाथ झा के हॉस्पिटल के निकट, मुख्य सड़क पर आदित्य विजन का शोरूम ग्राहकों की सुविधा के लिए उपलब्ध है।
ग्राहकों में उत्साह
इस बंपर ऑफर को लेकर रोसड़ा और आसपास के इलाकों में ग्राहकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोग जरूरत के इलेक्ट्रॉनिक और घरेलू सामान की खरीदारी कर करोड़ों के इनाम जीतने का सपना संजो रहे हैं।








