सतमलपुर चिमनी चौक पर बकरी के बच्चे से फसल नुकसान के विवाद में मारपीट, महिला व युवती घायल
समस्तीपुर सातमलपुर चिमनी चौक की रहने वाली जख्मी महिला के पति शनिवार को उनके पड़ोसी की बकरी का बच्चा उनके फसल को नुकसान कर दिया ।इसी को लेकर उनकी पत्नी और पड़ोसी युवती में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों जख्मी हो गई इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।
