एक साथ चार बच्चों के जन्म से परिवार में खुशी के साथ चिंता भी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के समस्तीपुर शहर के एक निजी अस्पताल में गुरुवार शाम विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बोम्बईया गांव निवासी संतोष सहनी की पत्नी बेबर देवी ने एक साथ दो बेटों और दो बेटियों को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा सभी स्वस्थ हैं, लेकिन परिवार पर अब आर्थिक बोझ दोगुना हो गया है, क्योंकि पहले से ही महिला को चार बच्चे हैं

परिवार के लोगों ने बताया कि बेबर देवी पहले से ही तीन बेटियों और एक बेटे की मां हैं। अब एक साथ चार और बच्चे होने से परिवार की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। महिला के पति संतोष सहनी दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। बच्चों की दादी लक्ष्मीनिया देवी ने बताया कि पहले भी परिवार तंगी से जूझ रहा था, अब इतने बच्चों का पालन-पोषण कैसे होगा, ये बड़ी समस्या बन गई है

अस्पताल प्रबंधक डॉ. अरविंद कुमार के मुताबिक, महिला शुरू से ही उनके अस्पताल में इलाज करवा रही थी। शुरुआती जांच में ही अल्ट्रासाउंड से चार बच्चों की जानकारी मिल गई थी। परिवार वाले गर्भपात की बात भी कर रहे थे, लेकिन डॉक्टरों ने मना कर दिया। अंतिम दिनों में पेट का आकार बढ़ने से महिला को काफी तकलीफ होने लगी थी, इसलिए डॉक्टरों की निगरानी में सफल ऑपरेशन कर चारों बच्चों का जन्म कराया गया

परिवार अब सरकार से मदद की उम्मीद कर रहा है। बच्चों के लालन-पालन और इलाज को लेकर आर्थिक संकट साफ दिख रहा है। गांव और शहर में एक साथ चार बच्चों के जन्म की खबर चर्चा का विषय बनी हुई है

परिवार का कहना है कि अगर सरकार से सहयोग मिला तो इन बच्चों को सही से पाला जा सकेगा, वरना इतनी बड़ी जिम्मेदारी अकेले उठाना बेहद मुश्किल होगा

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें