गया में ‘काल’ बना बरगद का पेड़, डाली टूटने से चाचा-भतीजे की दबकर हुई मौत, 2 लोग घायल
बिहार के गयाजी में टिकारी-पंचानपुर मार्ग पर बीती शाम बरगद के पेड़ की बड़ी डाली अचानक टूटकर गिर गई. जिससे दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.
बाजार से लौटते वक्त गिरी पेड़ की डाली: बताया जा रहा है कि परिवार द्वारा देवी मंदिर में पूजा की जानी थी, इसलिए टिकारी थाना के डिहुरी गांव निवासी नागेंद्र पासवान, पिंटू पासवान और निवास कुमार बाइक से पूजा सामग्री खरीदने के लिए टिकारी बाजार गए थे. बाजार से लौटते वक्त कॉलेज मोड़ के समीप बरगद के पेड़ की बड़ी डाली अचानक टूटकर गिर गई.
जिससे तीनों बाइक सवार डाली की चपेट में आ गए. घटना में नागेंद्र पासवान और पिंटू पासवान की मौत हो गई है, जबकि निवास कुमार गंभीर रूप से घायल है. वहीं, कोसमा गांव निवासी अजीत कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
वहीं, सूचना मिलने के बाद टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार और भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. इसके बाद टहनी के नीचे दबे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू किया, लेकिन तब तक चाचा- भतीजे की मौत हो चुकी थी.
दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया. हालांकि बाद में टिकारी थानाध्यक्ष और सीओ के समझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम हटाया.
पीड़ितों मुआवजा देने की उठी मांग: वहीं, प्रशासन द्वारा जेसीबी की मदद से टहनी को हटवाया गया है. जिसके बाद सड़क पर आवागमन शुरू हुआ. स्थानीय मुखिया सुबोध सिंह ने प्रशासन से मांग की है कि आपदा के तहत परिवार को चार-चार लाख का मुआवजा दिया जाए. जिसके बाद मृतकों के आश्रित परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया.
”अचानक बरगद के पेड़ की चपेट में कई लोग आ गए थे. जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. मृतक चाचा-भतीजा बताए जा रहे हैं, जो टिकारी थाना के डिहुरी गांव के रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है”. -चंद्रशेखर कुमार, थानाध्यक्ष टिकारी
