Search
Close this search box.

दो दिनों से लापता किशोर का मिला शव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दो दिनों से लापता किशोर का मिला शव

 

बिहार के अररिया के सिकटी थाना क्षेत्र के फुटानी चौक के समीप गुरुवार दोपहर एक बांस की झाड़ी में एक किशोर का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. किशोर सिकटी थाना क्षेत्र का निवासी बताया जाता है. उसकी उम्र महज 16 साल थी.

दो दिनों से लापता किशोर का मिला शव: मृतक के परिजनों ने बताया कि लड़का बीते दो दिनों से घर से लापता था. वह घर से मोबाइल खरीदारी करने के नाम पर निकला था. फिर घर नहीं लौटा. परिजनों के द्वारा उसकी काफी तलाश की जा रही थी. इसी बीच बांस बिट्टी में ग्रामीणों ने शव देखा.

‘एक लड़की से प्यार करते थे दो दोस्त’: मृतक के परिजन का कहना है कि लड़का मोबाइल लाने गया था. तभी दोस्त का फोन आ गया और उसने बुलाया. दोनों एक ही लड़की के चक्कर में थे. फिर लड़की और मेरे लड़का का दोस्त ने अपहरण कर लिया. उसके बाद घरवालों से पैसों की डिमांड करने लगा. थोड़ी देर बाद दोस्त ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया.

“फिर हम सभी दोस्त के घर गए और पूछा कि हमारा लड़का कहां है? उसके बाद से दोस्त का फोन बंद आ रहा था. बाद में शव मिला. प्रेम प्रसंग में हत्या की गई है. लड़की सुंदर थी, इसलिए दोस्त ने ही मेरे बेटे की हत्या कर दी.”- मोहम्मद आजम, मृतक के परिजन बांस की झाड़ी में लटका मिला शव: स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सिकटी थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है. मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एएसपी रामपुकार सिंह समेत सिकटी थाना पुलिस मौके पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है.

“दोस्त बाबूलाल ने लड़की के साथ उसे बुलाया और फिर हत्या कर शव को बांस की झाड़ी में लटका दिया. लड़की (उसकी प्रेमिका) को लेकर फरार हो गया. प्रेम प्रसंग में दोस्त ने हत्या कर शव को फंदे से लटकाया है.”- अब्दुल मतीन, मृतक के परिजन
मामले को लेकर मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक के युवक के दोस्त बाबूलाल ने उसकी प्रेमिका के चक्कर में युवक की हत्या कर दी है. परिजन अब्दुल मतीन ने बताया कि साकिम दो दिनों से लापता था. कोई लड़की के चक्कर में पड़ गया था.

“युवक दो दिनों से घर लापता था. कुआड़ी थाना क्षेत्र में लड़का रह रहा था. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. अब युवक की हत्या हुई है या आत्महत्या, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा. युवक के मुंह में खून का निशान था और उनके हाथ में एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ है, जिसकी सत्यता का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.”- रामपुकार सिंह, ASP अररिया

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

1 thought on “दो दिनों से लापता किशोर का मिला शव”

Leave a Comment

और पढ़ें