Search
Close this search box.

सालेपुर में मुहर्रम पर्व को लेकर हुई मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सालेपुर में मुहर्रम पर्व को लेकर हुई मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सालेपुर में मुहर्रम पर्व को लेकर हुई झड़प से दो पक्षों में मामला इतनी तुल पकड़ लिया कि ताजिया के लाठी डंडा भांजने के बाद ये लोग दोनों तरफ से ईंट से मारपीट करने लगा था

जब एसएच 88मार्ग में दोनों तरफ से ईंट से मारपीट करने लगा तो कुछ देर के लिए मुख्य सड़क मार्ग जाम हो गया था उक्त मारपीट की घटना लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गया है जब रोसड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी और अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार ने दल बल के साथ बेलाही में हुई घटना को शांत करवा कर लौट रहे थे तो सालेपुर में मारपीट की घटना को देख पुलिसिया मोर्चा संभाले तो वे लोग अपने अपने घर में छुप गया ।बताते चले कि इस जगह हुई मारपीट की घटना में गुलाम रसूल रहमत मो समर रौशन खातून मो0 मुसतकाम मो निसाऊदीन साजदा खातून रहीसा बेगम फिरोजा खातून मो लालू मो हसनैन मो जब्बार साह के अलावे अन्य कई लोग घायल हो गया है जिसे परिजनों ने इलाज करवाने के लिए सिंघिया पीएचसी में एडमिट करवाया है

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें