Search
Close this search box.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: हो गया तय, अगले महीने आपके घर आ रहे हैं मिहिर-तुलसी, साथ दिखेंगे बॉलीवुड के ये दिग्गज एक्टर!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीवी का आइकॉनिक टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने दूसरे सीज़न के साथ वापस आ रहा है. लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार इस शो की रिलीज डेट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. स्मृति ईरानी का ये सीरियल अगले महीने यानी 3 जुलाई 2025 से स्टार प्लस पर ऑन एयर होगा. जी हां, तुलसी और मिहिर एक बार फिर आपके घर में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन इस बार फैंस के लिए एक और बड़ा सरप्राइज है. एकता कपूर के इस सीरियल में उनके पिता और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जितेंद्र भी कैमियो करते नजर आएंगे.

 

तुलसी विरानी और मिहिर विरानी, ये वो नाम हैं जिन्होंने कई सालों तक हर भारत के हर घर पर राज किया. अब एक बार फिर आपकी पसंदीदा एक्ट्रेस और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ‘तुलसी’ के किरदार में वापस आ रही हैं, वहीं एक्टर अमर उपाध्याय एक बार फिर ‘मिहिर’ के लुक में नजर आएंगे. ये दोनों सितारे अपनी केमिस्ट्री से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी कर रहे हैं. उनकी वापसी की खबर ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह भर दिया है, क्योंकि यह उनके लिए ये एक शो नहीं, बल्कि एक इमोशन है.

अगले महीने से शुरू होगा नया सफर

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का नया सफर अगले महीने 3 जुलाई 2025 से शुरू होने जा रहा है. हालांकि स्टार प्लस की तरफ से अब तक इस शो के टाइम स्लॉट या ऑन एयर डेट को लेकर आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है. टीवी9 हिंदी डिजिटल के प्लेटफॉर्म पर हमने आपको सबसे पहले बताया था कि इस शो की शूटिंग शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2, लगभग 150 एपिसोड की एक फाइनाइट सीरीज होगी.

नई पीढ़ी संभालेगी विरासत

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दूसरे सीजन में पुराने चेहरों के साथ-साथ नए एक्टर्स भी शामिल होंगे. रोहित सुचांती, तनीषा मेहता, शगुन शर्मा और अमन गांधी जैसे कलाकार तुलसी और मिहिर की विरासत को आगे बढ़ाते हुए तुलसी और मिहिर की कहानी में नयापन लाएंगे. लेकिन क्या ये नई पीढ़ी पुराने शो के जादू को कैसे बरकरार रखते हुए नए दर्शकों को अपनी ओर खींच पाती है? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

स्मृति ईरानी के सीरियल ने तोड़ दिए थे कई रिकार्ड्स

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के पहले सीजन ने टीवी पर इतिहास रचा था. ये शो स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे के टाइम स्लॉट में आता था और इसने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. तुलसी विरानी हर घर का हिस्सा बन गई थीं और ये शो भारतीय टेलीविजन के इतिहास का एक मील का पत्थर बन गया था. इसे भारतीय टेलीविजन के सबसे सफल शोज में गिना जाता है, जिसने पारिवारिक ड्रामा को एक नई पहचान दी.

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें