समस्तीपुर में वृद्धजन दिवस पखवाड़ा के तहत बुजुर्गों को सम्मानित किया गया

ias coaching , upsc coaching

समस्तीपुर में वृद्धजन दिवस पखवाड़ा के तहत बुजुर्गों को सम्मानित किया गया

आज रविवार को वृद्धजन दिवस पखवाड़ा के तहत शहर के बहादुपुर तथा जितवारपुर में समस्तीपुर विकास मंच के द्वारा बुजुर्गो को उनके आवास पर ही सम्मानित किया गया l समाजसेवी राकेश कुमार ठाकुर ने पाग, माला, चादर, बेंत, किताब , कलम तथा मोमेंटो से करीब आधा दर्जन से अधिक बुजुर्गो को सम्मानित किया l सम्मानित होने वालो में वरीय समाजसेवी मोo सोऐब, पूर्व नगर पार्षद त्रिभुवन साह, राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव डाo मुर्तुजा अहमद आजाद तथा अवकाशप्राप्त शिक्षक मोo नौशाद आलम आदि शामिल है l अपने सम्बोधन के क्रम समाजसेवी राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि हम सब कुछ बदल सकते हैं, लेकिन पूर्वज नहीं। हम उन्हें छोड़कर इतिहास बोध से कट जाते हैं और इतिहास बोध से कटे समाज जड़ों से टूटे पेड़ जैसे सूख जाते हैं। जिस परिवार व समाज में बड़े बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता उस परिवार तथा समाज में सुख, संतुष्टि और स्वाभिमान नहीं आ सकता। मौके पर चिकित्सक डाo एस.ए.आलम , प्रोफेसर जितेन्द्र प्रसाद उर्फ ननकी, ईo राजेश कुमार राय, उत्कर्ष बैंक के वरीय पदाधिकारी रवि आनंद , अधिवक्ता मोo शाहिद हुसैन, समाजसेवी मोo रूहुल्लाह खान गुड्डू , प्रमोद कुमार पप्पू , मोo ￰शमशाद, समाजसेवी मोo परवेज आलम , पटना बी.डी.कॉलेज के अतिथि शिक्षक प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा , डाo निजाम , संजय कुमार , रंजीत कुमार रम्भू , मनोज कुमार राय, जयलाल राय, लालबाबू कुमार , मुन्ना कुमार , राजेश कुमार साह आदि मौजूद थे l

ias coaching , upsc coaching

Leave a Comment

error: Content is protected !!